सभासद इलेवन्स ने भाजपा इलेवन्स को दी शिकस्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

सभासद इलेवन्स ने भाजपा इलेवन्स को दी शिकस्त

क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर विजेता टीम को किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । स्व० वीर बहादुर वर्मा (पटेल) एवं स्व० लीला तिवारी पूर्व सभासद सिविल लाइन की पुण्य स्मृति पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भाजपा इलेवन्स व नगर पालिका समासद इलेवन्स के बीच खेला गया। जिसमें भाजपा इलेवन्स की मुखलाल पाल व सभासद इलेवन्स की अतीश पासवान ने कप्तानी की। नगर पालिका सभासद इलेवन्स ने आशीष की 22 गेंद में 47 की पारी के साथ 124 रन बनाकर भाजपा इलेवन्स को 13 रन से शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच आशीष को मिला। भाजपा इलेवन्स की तरफ से रजत ने 27 गेंद में 47 रन बनाये। रिंकू लोहारी जिला

ट्राफी के साथ सभासद इलेवन्स की टीम।

पंचायत सदस्य और अमित त्रिवेदी अध्यक्ष ट्रक एसोसियशन ने विजेता टीम को पुरुस्कार दिया। अंपायर की भूमिका में आशुतोष पाल एवं उत्कर्ष श्रीवास्तव रहें। मैच के दौरान मुखलाल पाल, विनय तिवारी, अतीश पासवान, शादाब अहमंद, संजय श्रीवास्तव, रितिक पाल, विक्रम चंदेल, अभिषेक शुक्ला, पवन द्विवेदी पुष्पराज पटेल, संजय पाण्डेय, सैंकी नागर, संतोष पटेल, विपिन तिवारी, सूर्यप्रकाश मिश्रा, सूरज सिंह रहें। कमेंट्री पुष्पराज पटेल ने की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages