चित्रकूट जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान
बालिकाओं को किया गया सम्मानित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा में हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मां-बेटी मेला, मीना मंच व कैरियर गाइडेंस से जुड़े कार्यक्रम हुए। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया व उन्हें करियर मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, मिलिट्री फोर्स, ब्यूटीशियन आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए विशेषज्ञों ने बच्चों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बीके शर्मा, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अतुलदत्त तिवारी व शशिकांत शुक्ला रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किए। बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक
![]() |
प्रमाण पत्र वितरित करते बीएसए |
प्रस्तुतियां देखकर बीएसए ने शिक्षिकाओं की मेहनत को सराहा। वहीं रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं को प्रशिक्षक श्यामसुंदर यादव के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीएसए ने विज्ञान, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, बालिका सुरक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन किया व बच्चों से प्रश्न किए। बताया कि चित्रकूट जनपद, अपार आईडी व छात्र उपस्थिति के मामले में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने शिक्षकों को कर्तव्यनिष्ठ बनने व शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने की नसीहत दी। अंत में प्रधानाध्यापिका ऊषा रानी त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। आयोजन में विद्यासागर सिंह, रचना यादव, सुशीला पांडेय, गरिमा सिंह, ममता सिंह सहित कई शिक्षकों रहे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
No comments:
Post a Comment