उत्तम उद्योग व्यापार मंडल ने एआरएम को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

उत्तम उद्योग व्यापार मंडल ने एआरएम को सौंपा ज्ञापन

रोडवेज बस स्टाप की समस्याओं से कराया अवगत, निस्तारण की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तम उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में राज्य सड़क परिवहन निगम के कार्यवाहक सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पीके दीक्षित को ज्वालागंज स्थित रोडवेज बस अड्डे की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र प्रेषित किया गया। ज्ञापन में बताया कि ज्वालागंज स्थित रोडवेज बस अड्डे के प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ पूर्व में एक कैंटीन स्थापित थी। जो अब हट गई है। उपरोक्त स्थान पर लोग मूत्र विसर्जन कर रहे हैं। ठीक उसी के पास श्री हनुमान जी का मंदिर है। जहां पर भक्तगण पूजा पाठ के लिए आते हैं। बस अड्डे से बस पकड़ने के लिए यात्रीगण भी वहीं से प्रवेश करते हैं जिसमें

कार्यवाहक एआरएम को ज्ञापन सौंपते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

महिला यात्रियों को असहजता का सामना करना पड़ता है। स्वच्छता और सामाजिक मर्यादा के मापदंड में कमी, दुर्गंध और गंदगी होने के कारण प्रवेश द्वार पर ही बाहर से आने वाले यात्रियों की नजरों में बस अड्डे की छवि भी धूमिल होती है जो शहर के लिए शर्मिंदगी का विषय है। मांग किया कि अस्थाई मूत्रालय को तत्काल प्रभाव से बंद करवाते भविष्य में दोबारा यहां पर कोई भी मूत्र विसर्जन न कर सके ऐसी व्यवस्था समाज हित में तत्काल करवाने की मांग की। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रेमदत्त उमराव, सहसचिव श्रवण कुमार दीक्षित, कोषाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, संयुक्त महामंत्री जय किशन, जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, गंगासागर, सौरभ गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष आकाश भदौरिया, नगर अध्यक्ष अजीत विद्यार्थी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages