ऐरायां के अभिषेक मौर्य ने किया जेआरएफ क्वालीफाइड - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 23, 2025

ऐरायां के अभिषेक मौर्य ने किया जेआरएफ क्वालीफाइड

लखनऊ विश्वविद्यालय में एमए हिंदी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं अभिषेक

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । भैरवां कला की चेतना मौर्य व शाहपुर के फरीद अहमद के बाद ऐरायां मशायख ग्राम पंचायत के भीखमपुर निवासी अनिल मौर्य के सुपुत्र अभिषेक मौर्य ने यूजीसी के अंतर्गत नेट में सफलता प्राप्त करते हुए जेआरएफ में क्वालीफाइड किया है। अभिषेक लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी के परास्नातक के छात्र हैं। उन्होंने लगातार दो बार परीक्षा को क्वालीफाइड कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। अभिषेक कुमार मौर्य लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में एमए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। दिसंबर सत्र की नेट एवं जेआरएफ की परीक्षा दी थी जिसमें उन्होंने 300 में 226 अंक हासिल की। वह भी रिकॉर्ड 99.94 परसेंटाइल के साथ। प्रेस से बात करते हुए उन्होंने अपनी इस सफलता में अपने गुरुजनों और प्रियजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने छोटे विद्यार्थी से भी इस परीक्षा में भाग लेने का आवाहन किया। ताकि वे प्रियजनों और अपने क्षेत्र का नाम उज्ज्वल

जेआरएफ क्वालिफाइड करने वाले छात्र अभिषेक मौर्य।

कर सकें। भविष्य में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को शुभ कामनाएं दी हैं। अभिषेक मौर्य ने बताया कि इस परीक्षा में वे बच्चे शामिल हो सकते हैं जो एमए कर रहे हैं या कर चुके हैं। जेआरएफ क्वालीफाई करने पर हर माह फेलोशिप मिलती है जो कि एक अच्छी धनराशि होती है। ताकि छात्र बिना किसी आर्थिक परेशानी के शोध कार्य कर सकें। पिता अनिल मौर्य ने बताया कि अभिषेक इतने प्रतिभाशाली थे कि उन्होंने प्रवेश परीक्षा पास करते हुए हाईस्कूल नवोदय विद्यालय सरकंडी फतेहपुर तथा इंटरमीडिएट सीतापुर जिले के नवोदय विद्यालय से पास किया। स्नातक की शिक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय से पूरी करने के बाद परास्नातक हिंदी में लखनऊ विश्वविद्यालय से कर रहे हैं। इसके पहले ऐरायां ब्लॉक की चेतना मौर्य तथा हथगाम ब्लॉक के शाहपुर निवासी फरीद अहमद जेआरएफ क्वालीफाई कर चुके हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages