गतिविधियों में भाग लेकर अलग पहचान बनाएं छात्राएं : डा. विनीता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

गतिविधियों में भाग लेकर अलग पहचान बनाएं छात्राएं : डा. विनीता

महिला महाविद्यालय में मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित 

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पूजन-अर्चन से हुआ तत्पश्चात् महाविद्यालय के रचित कुलगीत पूर्व प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता, वर्तमान प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना एवं संगीत गायन के असि0प्रो0 डॉ0 चन्द्रभूषण के साथ छात्राओं ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो0 राजेंद्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज की परीक्षा नियंत्रक डॉ0 विनीता यादव का पोर्ट्रेट देकर स्वागत किया। प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना ने महाविद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों की संक्षिप्त आख्या की प्रस्तुति की। कहा कि पुरस्कार व्यक्ति को अच्छे कार्य करने के लिये प्रेरित करते हैं। मुख्य अतिथि डॉ0 विनीता यादव ने सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। पुराने दिनों को याद करते हुए महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में बिताये गये अपने दस महीने के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताया। महाविद्यालय की सभी क्षेत्रों में प्रगति की उन्होंने सराहना की। छात्राओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कई गतिविधियों को सम्पन्न करते हुए समाज में

प्रशस्ति पत्र के साथ मेधावी छात्राएं एवं पीछे खड़े अतिथि।

अपनी अलग पहचान बनायें। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्राप्तांक अर्जित करने वाली छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवियों अशोक तपस्वी, रामपाल सिंह, रेखा सरोज, स्मिता सिंह, मनीषा गुप्ता, दिव्या बहन को पेंटिंग भेट कर सम्मानित किया। साथ ही सभी विभागों की मेधावी छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापकों का भी सम्मान किया गया। अन्त में संगीत विभाग के होली गीत की प्रस्तुति दी गई। संचालन पूर्व प्राचार्य प्रो0 सरिता गुप्ता, डॉ0 चारू मिश्रा एवं डॉ0 ज़िया तसनीम ने किया। इस दौरान प्रो0 मीरा पाल, प्रो0 शकुन्तला, प्रो0 लक्ष्मीना भारती, प्रो0 श्यामजी सोनकर, प्रो0 प्रशान्त द्विवेदी, शरद चन्द्र राय, डॉ0 उत्तम कुमार शुक्ल, रमेश सिंह, बसंत कुमार मौर्य, डॉ0 ज्येति, डॉ0 अनुष्का छौंकर, डॉ0 राज कुमार, आनन्द नाथ सहित सभी कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

इन छात्राओं को मिला पुरस्कार

पुरस्कार पाने वालों में बीए द्वितीय सेम0 की जया दीक्षित, जुबैदा, अलीना निशा बीए चतुर्थ सेम0 से रचना देवी, स्नेहा सोनी, आरूषी मौर्य, बीए षष्ठम सेम0 के लिये कोमल सिंह, शिवानी सिंह, वैशाली बीएससी द्वितीय सेम0 के लिये रिफत, यशस्वी, शुभी, बीएससी चतुर्थ सेम0 के लिये काजल, अम्बर इदरीश, रूपमाला देवी बीएससी षष्ठम सेम0 के लिये नशरा परवेज, सायमा, शिरीन नाज हनफी एमए-हिन्दी द्वितीय सेम0 के लिये रितिका, पिंकी देवी, सताक्षी देवी, लक्ष्मी सिंह एमए-हिन्दी चतुर्थ सेम0 के लिये रागिनी मौर्या, निकिता देवी, मथीर शमरा एमए इतिहास द्वितीय सेम0 के लिये अलीशा शाह, रक्क्षा तिवारी, अस्मिता बाजपेयी, एमए इतिहास चतुर्थ सेम0 के लिये फिजा परवरीन, रश्मी देवी, जिकरा, एमए राजनीति विज्ञान द्वितीय सेम0 के लिये संध्या देवी, सोनम तिवारी, शिखा देवी, एमए-राजनीति विज्ञान चतुर्थ सेम0 के लिये ऊर्वषी यादव, सान्या शुक्ला, सौम्या सिंह, एमएससी जन्तु विज्ञान द्वितीय समे0 के लिये राधिका शुक्ला, पल्लवी मिश्रा, सौम्या त्रिपाठी, एमएससी जन्तु विज्ञान चतुर्थ सेम0 के लिये वरूणा वर्मा, नेहा विश्वकमा, मीनू शर्मा रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages