व्यापार मंडल गर्ग गुट की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 27, 2025

व्यापार मंडल गर्ग गुट की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

फतेहपुर, मो. शमशाद । आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट की मासिक बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में काली शंकर श्रीवास्तव मौजूद रहे। बैठक का संचालन अमित शरण उर्फ बॉबी ने किया। बैठक में आगामी पर्व होली और रमजान के त्योहार को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा व्यापारी समस्याओं पर चर्चा करते हुए खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों द्वारा भरे जाने वाले सैम्पल भी मंथन किया गया। संगठन ने कहा कि अगर अधकारी कहीं भी सैम्पल भरने जाते हैं तो उसके एक दिन पूर्व उस क्षेत्र के व्यापारियों को इसकी सूचना दी जाए, जिससे किसी तरह का व्यापारी उत्पीड़न न हो प्रदेश अध्यक्ष गर्ग ने

बैठक को सम्बोधित करते प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग।

कहा कि व्यापारियों को भी चाहिए कि वह मिलावट का धंधा करने से दूर रहें। उन्होंने ने व्यापारियों से पालिथीन का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापारी देश की शान हैं। चाहे जैसी भी परिस्थिति हो, हर स्थिति में वह अपने सामान की आपूर्ति करते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 20 मार्च को बड़े पैमाने पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर दिनेश चंद्र साहू, राधेश्याम गुप्ता, श्रीराम साहू, संजय पांडे, गोविन्द्र सिंह, मो.शमीम, माधुरी साहू, अभिनव यादव, रवि तिवारी सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages