मुन्ना हजारिया अध्यक्ष व रमाकांत मिश्र बने महामंत्री
कानपुर, प्रदीप शर्मा - कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ कानपुर का वार्षिक चुनाव एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को प्रमिला सभागार में चुनाव अधिकारी गोकुल प्रसाद आनंद की देखरेख में सम्पन्न हुआ।चुनाव अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों से अध्यक्ष, महामंत्री व पदाधिकारियो सहित सभी कार्यकारणी सदस्यों का निर्वाचन हाथ उठाकर आम सहमती से संपन्न कराया गया। निर्वाचित सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों तथा विभागीय संयोजकों को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष मुन्ना हजारिया, महामंत्री रमाकांत मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल निगम सहित नरेंद्र खन्ना,चौधरी रामगोपाल, मन्नी लाल भारतीय उपाध्यक्ष, रामसुंदर मौर्य, राकेश बाल्मिकी,
अली रिजवी सयुक्त मंत्री, शिवशंकर मिश्र कोषाध्यक्ष, संजय हजारिया, राजू पवन कौशल, संगठन मंत्री, पंकज शुक्ला प्रचार मंत्री, दिनेश कुमार गुप्ता कार्यालय मंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्य देवीदीन भाऊ, रवि सिंह, श्यामलाल, तुषार सिंह, श्याम मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, सौरभ बोस, संजय मिश्रा, मुन्ना पहलवान, भारत, दिलीप तांबे आदि को सर्व सम्मत से निर्वाचित किया गया। वही विभागीय संयोजक प्रशांत गौतम, वकील मसूद, श्यामधर पांडे, संजय मौर्य, कृपा शंकर गोस्वामी, नरेश अश्रेष्ठ, यादवेंद्र कुमार, कृष्ण बालक, विमल कुमार, हेमंत सिंह आदि लोग विभागीय संयोजक चुने गए।
No comments:
Post a Comment