चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ प्रयागराज व माघ पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने रामघाट का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेटों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण में डीएम ने अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव को रामघाट परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई के निर्देश दिए, वहीं सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैदी से
![]() |
| रविदास जयंती मनाते कांग्रेसी |
तैनात रहने को कहा। सिंचाई विभाग को मंदाकिनी नदी में बैरिकेडिंग करवाने व सतर्कता संबंधी पोस्टर लगाने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में न जा सकें। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अधिशासी अधिकारी कर्वी एवं अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment