हमलावरों की गिरफ्तारी नही तो ग्राम प्रधान करेंगे धरना प्रदर्शन
प्रधान संघ ने डीएम को ज्ञापन सौपकर किया कार्रवाई की मांग
फ़तेहपुर, मो. शमशाद । पंचायत सहायक व साथियों के द्वारा ग्राम प्रधान पर जान से मारने की नीयत से हमला किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रधान संघ ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए दोशियो पर कार्रवाई की मांग किया है। गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिलाध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने कलक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र देते हुए ग्राम प्रधान रसूलपुर भभैचा अंकेश कुमार के साथ पंचायत सहायक सुनील कुमार द्वारा मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम सभा में पात्रों के आवास हेतु ऑनलाइन सर्वे का काम चल रहा है ग्राम प्रधान अंकेश कुमार अपने घर के बाहर खड़े थे तभी पंचायत सहायक सुनील कुमार अपने भाई अशोक, दिनेश, प्रेमचंद्र, ललित पुत्र
![]() |
ज्ञापन देने जाते प्रधान संघ। |
मोतीलाल, विपिन, राजकुमार रामशरन पर गाली गलौच करने व जान से मारने की नीयत से हमला किये जाने का आरोप लगाया। बताया कि पंचायत सहायक सुनील कुमार के भाई दिनेश कुमार गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ चुका है। हार के कारण ग्राम प्रधान अंकेश कुमार से चुनावी रंजिश मानता है एव पूर्व में परिजनों के द्वारा कई बार ग्राम प्रधान को मारने की बात कही जाने का भी आरोप लागाया। साथ ही बताया कि पंचायत सहायक द्वारा पंचायत भवन में कब्ज़ा कर आवास बनाया गया था ग्राम प्रधान द्वारा विरोध जताए जाने पर हमला किये जाने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। साथ ही कहाकि दोषियों पर कार्रवाई नही की जाती तो समस्त ग्राम प्रधान सरकारी कार्या से विरत होकर धरना प्रदर्शन को बाध्य हो जायेगे। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष भोला शंकर द्विवेदी, श्रवण कुमार, संजीव कुमार, शैलेश कुमार, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment