पीएनबी में एडीएम व जिला अस्पताल में सीएमओ ने किया शुभारंभ
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में दो रक्तदान शिविरों में एक जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र व दूसरा पंजाब नेशनल बैंक सिविल लाइंस में आयोजित किया गया। पंजाब नेशनल बैंक में रक्तदान शिविर का शुभारंभ फीता काटकर अपर जिलाधिकारी डॉ अविनाश त्रिपाठी व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में मुख्य चिकित्साधिकरी डॉ राजीव नयन गिरि ने किया। चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभाकांत सिंह को माल्यार्पण व बैज अलंकृत कर सम्मानित किया। जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में पांच व पंजाब नेशनल बैंक में छह कुल 11 रक्तदान हुए। जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र के रक्तवीरों में पहली बार रक्तदान करने वाले अनिल कुमार, अर्जुन गुप्ता, रोहित, कैलाश माली के अलावा वीरेंद्र यादव, फरीदुल हसन एवं बैंक के रक्तवीरों में बैंक प्रबंधक नमन अग्रवाल, मनीष शुक्ला, रोहन
![]() |
रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन करते एडीएम। |
प्रभाकर व पहली बार रक्तदान करने वाले अजय सिंह, सत्यनारायण, दीप संध्या शर्मा रहे। रेडक्रास के अगले शिविर में रक्तदान करने के लिए 25 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया। सभी रक्तवीरों को अपर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर तथा पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक ने रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को गुलाब का पुष्प भेंटकर सम्मानित किया। एडीएम व सीएमओ ने सभी रक्तवीरों सहित इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डॉ प्रभाकांत सिंह सीएमएस, डॉ वरदवर्धन बिसेन एचओडी ब्लड बैंक, डॉ अनुज सिंह, डॉ शिवम तिवारी, आजीवन सदस्य सर्वेश गुप्ता, सलाहकार संजय श्रीवास्तव, श्रवण कुमार गुप्ता, शैलेंद्र रस्तोगी, चैतन्य कुमार, ब्लड बैंक से टेक्निकल सुपरवाइजर व संयोजक रक्तसंचरण समिति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी अशोक शुक्ला, सह संयोजक कौशल कुमार श्रीवास्तव, दीपाली वर्मा, बृज किशोर, पूजा तिवारी, राजू कैथवास, सुभाष मौर्य, मेडिकल कॉलेज के डीएमएलटी छात्र आदर्श, अर्पित, हरेंद्र, संगीता, अंजलि, अलका, शालिनी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment