चेयरमैन ने नलकूप का किया उद्घाटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 20, 2025

चेयरमैन ने नलकूप का किया उद्घाटन

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद की ओर से 15 वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत क्षेत्र के गढ़ीवा रियाज कालोनी में निर्मित कराए गए नलकूप रिबोर का गुरूवार को चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने शिलापट्ट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर चेयरमैन ने कहा कि इस नलकूप के बन जाने से अब इस क्षेत्र के लोगों को पेयजल की

नलकूप का उद्घाटन करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।

समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार सभी क्षेत्रों का विकास कराया जा रहा है। शहर में खराब पड़ी सभी सड़कों को जहां दुरूस्त कराया जा रहा है वहीं नई सड़के भी बनवाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। इसलिए यहां नलकूप रिबोर कराया गया है। इस मौके पर सभासद श्यामू जायसवाल, विवेक सिंह यादव, शादाब अहमद, जलकल विभाग के जेई विजय कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages