व्यापार मंडल की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा
फतेहपुर, मो. शमशाद । उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक कोर सदस्य अभिषेक रायजादा के आवास खलीलनगर में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि संगठन विरोधी कार्य करने वाले सदस्य को संविधान की नियमावली के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही करते संगठन से निष्कासित किया जाएगा। शीघ्र ही नवीनतम प्रबंध कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके उपरान्त प्रदेश, मण्डल, जिला कार्यकारणी गठित होगी। मासिक आम सभा की बैठक में संगठन
![]() |
बैठक में भाग लेते संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व अन्य। |
के महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा करते हुए आवंटन किया जाएगा। बैठक में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, कोर सदस्य हंसराज सोनी, अनिल वर्मा, चन्द्रप्रकाश, बब्लू गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अभिषेक रायजादा, वकील अहमद, मनोज मौर्या, रमेश चन्द्र सोनी, मो0 इमरान, माधवेंद्र प्रताप सिंह, प्रभाकर सिंह चौहान, अनिल सोनी, नरेश गुप्ता, सेराज अहमद खान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment