सीडीओ व फाउंडेशन की टीम ने हाई टच आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

सीडीओ व फाउंडेशन की टीम ने हाई टच आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

बच्चों की देखभाल के साथ कराए जा रहे विकास कार्यों पर हुई चर्चा

फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के साथ वैन लीर फाउंडेशन की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी रुश्दा मजीद, भारत प्रमुख एवं मुख्य सलाहकार प्रकाश कुमार पाल, विक्रमशिला एज्युकेशन रिसोर्स सोसाइटी की निदेशक शुभ्रा चौटर्जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग साहब यादव, खण्ड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा ने संयुक्त रूप से चयनित हाई टच आँगनबाड़ी केद्र (लाइट हाउस) में निर्माणधीन लाइट हाउस का भ्रमण एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से किये जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। भ्रमण कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यालय ग्राम पंचायत बिलंदपुर में प्रधान रेखा देवी एवं ग्राम विकास अधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने आयोजित सामुदायिक बैठक में अतिथियों ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं बच्चों के देखभालकर्ताओं के साथ बच्चों के लिए किये जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। बैठक में  उपस्थित सामजसेवी सुरेश गौतम ने पंचायत द्वारा लाइट हाउस आँगनबाड़ी केंद्र बिलंदपुर में बच्चों के लिए निर्माणाधीन बाल संवेदी खेल मैदान बनाये

हाई टच आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते सीडीओ व साथ में फाउंडेशन के अधिकारी।

जाने हेतु प्रधान के प्रयासों की प्रशंसा की। सीडीओ के नेतृत्व में विभागीय अधकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा चयनित कंपोजिट विद्यालय बिलंदपुर में स्थित हाई टच आँगनबाडी केंद्र का अवलोकन किया। जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुभव गर्ग, स्वास्थ्य एवं पोषण विषय विशेषज्ञ सोनल रूबी राय ने बताया कि इस हाई टच आँगनबाड़ी केंद्र को बाल संवेदनशील स्थान (लाइट हाउस) मॉडल के रूप में परिवर्तित कर अनेकों नवाचार किये जा रहे है। इस आँगनवाड़ी केंद्र के अंदर बच्चों के सीखने के अवसरों को बढ़ाने के लिए विभिन्न लर्निग कार्नर का निर्माण, लो हाइट ब्लैकबोर्ड, फ्लोर पेंटिंग, सॉफ्ट बोर्ड एवं आँगनबाड़ी केंद्र के अंदर व बाहर अनेकों शिक्षाप्रद चित्रकारी निर्मित की गई है। परिषदीय कम्पोज़िट विद्यालय बिलंदपुर की प्रधानाध्यापिका ममता देवी ने समस्त अधिकारियों को कम्प्यूटर लैब के साथ नवनिर्मित शौचालय एवं विद्यालय में पंचायत के सहयोग से हुए निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। टीम ने विकास खण्ड हसवा में निर्मित हाई टच आंगनबाड़ी केंद्र व लर्निंग लैब पासी का पुरवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसवा आदि का भी निरीक्षण किया। दूसरे दिन के भ्रमण कार्यक्रम में हसवा के ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद राइन, प्रभारी चिकित्साधिकारी अनुपम सिंह, मुख्य सेविका विमला शर्मा, अनीता कुमारी, फूलकली, नीरा भाष्कर आदि ने जीवन के प्रथम 1000 दिवस परियोजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages