परमात्मा शिव का रूप ज्योर्तिबिंदु स्वरूप : नीरा
डीएम, सीडीओ समेत सांसद ने विश्व बंधुत्व की भावना का लिया संकल्प
फतेहपुर, मो. शमशाद । महाशिवरात्रि के पर्व पर ब्रह्माकुमारीज ज्वालागंज सेवा केंद्र की बहनों ने शिव सप्ताह मनाने का संकल्प किया। जिसका उदघाटन शिव अवतरण समारोह के रूप में रविवार को बांके बिहारी मंदिर में किया गया। केन्द प्रभारी ब्रह्माकुमारी नीरा दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि परमात्मा शिव का रूप ज्योर्तिबिंदु स्वरूप है। इसी की यादगार में द्वादश ज्योर्तिलिंगम का महत्व है। शिव के ज्योतिबिन्दु स्वरूप को सभी धर्म के लोग मानते है। मुस्लिम भाई उन्हें नूरे खुदा कहते हैं, इसाई धर्म में उन्हें गॉड इज लाइट कहते हैं। सिक्ख इसे ओंकार सतनाम कहते हैं। यही सनातन धर्म में उन्हे ज्योर्तिलिंगम के रूप में जाना जाता है। तभी यह सिद्ध होता हैं वो सबका मालिक हैं।
![]() |
शिव अवतरण समारोह को संबोधित करते सांसद नरेश उत्तम पटेल। |
ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने महाशिवरात्रि का अर्थ स्पष्ट किया। बीके पारूल ने बताया कि शिव पर हमलोग अक धतूरा तीन पत्रो की बेलपत्री ज्यो चढ़ाते है। इसका अर्थ है कि परमात्मा शिव ज्योतिस्वरूप ब्रह्मा विष्णु और शंकर तीनो देवताओ के भी रचयिता है। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के अलावा सासंद नरेश उत्तम पटेल, डा0 अनुराग श्रीवास्तव, अशोक तपस्वी, सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, भाजपा नेता प्रदीप गर्ग, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने शिरकत की। सभी ने मिलकर एक पिता परमात्मा की याद में दीप प्रज्जवलन करके विश्व बंधुत्व की भवना का संकल्प किया। छोटे बच्चों ने आध्यात्मिक सांस्कतिक कार्यक्रम करके सभी को भाव विभोर कर दिया। रवि साहू एण्ड पार्टी ने सुन्दर भजन प्रस्तुत करके सबको मंगमुग्ध कर दिया। ब्रह्माकुमारी विमला बहन ने संचालन किया। संगीता, शांति, सीमा, रंजीता ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया। दिनेश चन्द्रपाल एवं विश्वनाथ शुक्ला ने मिलकर प्रसाद वितरण किया।
No comments:
Post a Comment