क्रयशुदा जमीन से अधिक क्षेत्रफल में अवैध कब्जे का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

क्रयशुदा जमीन से अधिक क्षेत्रफल में अवैध कब्जे का आरोप

पीड़ित विक्रेता ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार 

फतेहपुर, मो. शमशाद । क्रयशुदा जमीन से अधिक क्षेत्रफल में अवैध कब्जे का चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए पीड़ित विक्रेता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में अब्दुल वहाब खां पुत्र तुराब खां निवासी ग्राम हसवा ने बताया कि वह आराजी गाटा नं0 778 रकबा 0.6799 हे0 सि्ित ग्राम हसवा का बतौर संक्रमणीय भूमिधर मालिक स्वामी व काबिज दाखिल है। उसने जरिए रजिस्टर्ड बैनामा 21 जुलाई 2022 को अपनी भूमि में से रकबा 0.3690 हे0 का विक्रय डा0 अभिषेक त्रिपाठी व डा0 अखिलेश त्रिपाठी पुत्रगण डा0 जग प्रसाद त्रिपाठी निवासी 161, नाथपुरी कालोनी गौतमनगर थाना कोतवाली के पक्ष में

डीएम को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित भूमि विक्रेता।

कर दिया था। डा0 अभिषेक व डा0 अखिलेश ने अपनी क्रयशुदा भूमि से अधिक क्षेत्रफल में अवैध रूप से बढ़ाकर हास्पिटल निर्माण करा रहे हैं जो कि गलत व अवैध है। इसके अलावा उक्त भूमि कृषि भूमि है कामर्शियल नहीं है। इसलिए उसमें किसी भी प्रकार का व्यवसायिक कार्य नहीं किया जा सकता। बताया कि इस संबंध में तहसीलदार के अलावा थरियांव थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने डीएम से गुहार लगाई कि इस प्रकरण की जांच उच्चाधिकारियों से करवाते हुए डा0 अभिषेक व डा0 अखिलेश के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटवाया जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages