मऊ में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 27, 2025

मऊ में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप

भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन  

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ विकासखंड के ग्राम पंचायत चित्रवार में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सौरभ यादव को सौंपा। भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय गौतम ने बताया कि ग्राम पंचायत चित्रवार में वित्तीय वर्ष 2021 से 2024-25 तक हुए विकास कार्यों में मानकों की अनदेखी की गई है व सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान, सचिव व कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से योजनाओं में

ज्ञापन देने को मऊ तहसील में एकत्र भीम आर्मी सदस्य

अनियमितताएं बरती गईं, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की त्रिस्तरीय उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाई जाए व दोषियों पर कानूनी कार्रवाई के साथ सरकारी धन की रिकवरी की जाए। एसडीएम सौरभ यादव ने ज्ञापन को उच्चाधिकारियों तक भेजने और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर भीम आर्मी के जिला संयोजक संजय कुमार गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ, जिला महासचिव एडवोकेट श्रीपाल प्रजापति सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages