कानपुर, प्रदीप शर्मा - रतनलाल नगर निवासिनी श्रीमती भानुमति जी ने नेत्रदान का संकल्प लिया था। उनके इस संकल्प को मृत्यु उपरांत उनके परिजनों ने पूरा किया। नेत्रदान प्रेरक जय मिश्रा ने बताया कि भानुमति की हार्ट अटैक होने की वजह से मृत्यु हो गई। नेत्रदान के संकल्प को पूरा करने के लिए भानुमति के नाती शिवम् यादव ने नेत्रदान प्रेरक जय मिश्रा से संपर्क किया। जय मिश्रा की सूचना पर गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की टीम में शामिल
डॉ. शालिनी मोहन के नेतृत्व में डॉ. सुप्रिया ने दोनों कॉर्निया सुरक्षित की। स्व. भानुमति की कॉर्निया से अंधता से जूझ रहे दो लोगों की जिंदगी रोशन हो सकेगी। नेत्रदान के दौरान भानुमति के पति सुंदरलाल यादव, पुत्र राजेन्द्र, वीरेंद्र, नाती शिवम्, शुभम, वंश और राजीव भाटिया सहित अन्य क्षेत्रीय लोगों ने भानुमति को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और परिजनों द्वारा कराए गए नेत्रदान को सराहनीय व प्रेरणादायक बताया।
No comments:
Post a Comment