सीएसजेएमयू में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर व्याख्यान का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, February 12, 2025

सीएसजेएमयू में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर व्याख्यान का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बुधवार को एनसीसी कैडेटों के लिए स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. संदीप पैमोडे द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। कैडेटों द्वारा भाग लिए गए सत्र का उद्देश्य प्रतिभागियों को चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में शिक्षित करना रहा। क्षेत्र के विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. पैमोडे ने सीपीआर प्रदर्शन करने, स्वचालित बाहरी डिफिब्रिलेटर का उपयोग करने और दम घुटने की घटनाओं के प्रबंधन के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा की और तकनीकों का प्रदर्शन किया। इंटरैक्टिव सत्र ने प्रतिभागियों को प्रश्न पूछने और व्यावहारिक अभ्यास में


संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित किया। व्याख्यान में आपात्कालीन स्थिति के दौरान जीवन बचाने में बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया गया। व्याख्यान का आयोजन सीएसजेएमयू के एनसीसी ऑफिसर 03 यूपी एयर स्क्वाड्रन डॉ. अंकित त्रिवेदी द्वारा किया गया। वही व्याख्यान में अंडर ऑफिसर ने भाग लिया । इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह, रघुवेंद्र सिंह,अनुज चतुर्वेदी विनय सिंह, तनुज, योगिता, शौर्य भारद्वाज, प्राची सिंह, सौम्या सोनी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages