सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ी स्कूल वैन, बालिका की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ी स्कूल वैन, बालिका की मौत

छह बच्चे हुए जख्मीए तीन गंभीर रूप से जख्मीए दो जिला अस्पताल रेफर

पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकलां मोड़ के पास हुई दुर्घटना

एसडीएम पैलानी और तहसीलदार समेत पुलिस मौके पर पहुंची

बांदा, के एस दुबे । छुट्टी के बाद बच्चों को ईको वैन में भरकर घर छोड़ने जा रहा चालक सिंधनकलां मोड़ के पास नियंत्रण खो बैठा और वैन सड़क किनारे गिट्टी भरे ट्रक के पीछे से जा घुसी। हादसे में एक बालिका की मौत हो गई

घायल छात्र अंश ।

जबकि छह बच्चे घायल हो गए। इनमें तीन को गंभीर चोटें आई हैं। एंबुलेंस के जरिए पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से तीन बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन रोतेण्बिलखते अस्पताल पहुंचे।

घायल छात्र शिवम।

पैलानी स्थित जेडी स्कूल के बच्चों को मंगलवार दोपहर स्कूल से छुट्टी हुई। स्कूल से एक दर्जन से अधिक बच्चों को ईको वैन में भरकर चालक घरण्घर छोड़ने जा रहा था। कई बच्चों को चालक घर छोड़ चुका था। सात बच्चे ही वैन में बचे थे। स्कूली बच्चों से भरी वैन सिंधनकलां मोड़ के पास ही पहुंची थी कि चालक ने वैन पर नियंत्रण खो दिया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा के बाहर मौजूद लोगों की भीड़।

और सड़क किनारे खड़े गिट्टी भरे ट्रक में पीछे से वैन भिड़ गई। इस हादसे में पिपरोदर गांव निवासी अक्सा य10द्ध पुत्री हाशिम की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बालिका का सिर फटकर जैसे अलग हो गया था। इसके अलावा हादसे में कुलदीप य15द्धए अनन्या य5द्धए अनु य6द्धए रामनरेश य10द्धशिवम य8द्ध और
सिंधनकलां मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त ईको वैन।

अंश 10 घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र और तहसीलदार विकास पांडेय समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायल बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा ले जाया गया। वहां से कुलदीप व रामनरेश की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस।

शराब के नशे में था चालक, फरार

बांदा। बच्चों को घर छोड़ने जा रहा ईको वैन चालक शराब के नशे में था। इसी के चलते हादसा हुआ। स्कूल प्रबंधन की ओर से यह बहुत बड़ी लापरवाही है। नशेड़ी चालक को वैन लेकर जाने की इजाजत नहीं देनी चाहिये थी।

मृतका अक्सा। फाइल फोटो।

तहसीलदार पैलानी विकास पांडे ने कहा कि चालक के नशे में होने की वजह से हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद चालक वैन छोड़कर मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। इधरए संभागीय परिवहन कार्यालय के यात्री कर अधिकारी रामसुमेर यादव का कहना है कि ईको वैन की फिटनेस कंपलीट थी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages