एक लाख 45 हजार से अधिक परिवारों को दी गई गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 12, 2025

demo-image

एक लाख 45 हजार से अधिक परिवारों को दी गई गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी

कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, लखनऊ से हुआ सीधा प्रसारा दिखाया

जल शक्ति राज्यमंत्री के अलावा आयुक्त, डीएम कार्यक्रम के दौरान रहे शामिल

बांदा, के एस दुबे । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 145829 परिवारो ंको गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, मंडलायुक्त अजीत कुमार, डीएम जे. रीभा और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लखनऊ लोक सभागार से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसे लाभार्थियों और अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों ने देखा। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व वंचित बचे लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेण्डर होली के त्यौहार पर देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में इस योजना का शुभारम्भ किया गया था, जिससे गरीब महिलाओं को खाना बनाने में धुएं व अन्य होने वाली

12bp02
उज्जवला योजना कनेक्शन धारक को सब्सिडी का डेमो चेक सौंपते अतिथि।

परेशानियों से मुक्ति मिल सके। बुधवार को 145829 लाभार्थियों को उनके खाते में फ्री उज्जवला गैस सब्सिडी रुपये 511 प्रति लाभार्थी ऑनलान माध्यम से दी गई। इस योजना से सभी पात्रों को बिना किसी भेदभाव के समान रूप से गैस सिलेण्डर निशुल्क दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हितों में व उनको सशक्त बनाने के लिए कन्य सुमंगला योजना, मातृ वन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ योजना तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य योजनायें संचालित की हैं, जिनका लाभ गरीब व पात्र लोगों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आगामी अप्रैल माह से एक लाख रूपये की धनराशि दी जायेगी। जनपद में इस योजना के प्रथम चरण में 173650 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। द्वितीय चरण में 73472 उज्जवला गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 2,47,122
12bp03
धूम्रपान मुक्त रहने की शपथ दिलाते मंचासीन अधिकारी।

उज्जवला कनेक्शन लाभार्थियों को दिये गये हैं। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 511 के डेमोचेक का वितरण किया। उन्होंने धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को धूम्रपान व तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के महाभियान में सच्चे मन के साथ भाग लेने व व्यक्तिगत स्वास्थ्य व जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत तम्बाकू का सेवन नही करने, अपने कार्यालयों को धूम्रपान व तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के लिए संकल्प लेने की शपथ दिलायी। इस मौके पर चेयरमैन मालती बासू, सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी उबैर्दुरहमान सहित योजना की पात्र महिला लाभार्थी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *