चोरी किया गया कुकर और भगौना हुआ बरामद
एक अभियुक्त को पूर्व में जेल भेज चुकी है पुलिस
बांदा, के एस । उच्च प्राथमिक विद्यालय ददरिया में हुई चोरी का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस लगातार घटना अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए सुरागरसी कर रही थी। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम ददरिया में 11 अगस्त की रात को दो लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तहकीकात शुरू कर दी थी। एक
पुलिस गिरफ्त में गोविंद। |
अभियुक्त अखिलेश वर्मा पुत्र बिन्दा प्रसाद निवासी ददरिया थाना कोतवाली देहात को 13 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। काफी दिनों से फरार चल रहे दूसरे वांछित अभियुक्त गोविन्द कुमार पुत्र राजा भइया प्रजापति निवासी ददरिया को शनिवार को ग्राम ददरिया रोड से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर पांच लीटर का एक ककुर और भगौना बरामद किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरविंद कुमार, कांस्टेबल अमर सिंह और प्रवेश पटेल शामिल रहे।
hello
ReplyDelete