मुख्यमंत्री से मिलीं विधायक ओममणी, समस्याओं से कराया अवगत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 18, 2025

मुख्यमंत्री से मिलीं विधायक ओममणी, समस्याओं से कराया अवगत

जिला महिला अस्पताल में 24 घंटे प्रसव कराए जाने की व्यवस्था की मांग

बांदा, के एस दुबे । नरैनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ओममणी वर्मा ने लखनऊ स्थित आवास में जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र की तमाम समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्माण कार्यों को शुरू कराए जाने की इजाजत मांगी। इसके साथ ही कहा कि जिला मुख्यालय के महिला जिला अस्पताल में चौबीस घंटे प्रसव का आदेश जारी किया जाए, ताकि प्रसूताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। विधायक ने बताया है कि जिला महिला चिकित्सालय में सुबह 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक प्रसव कराए जाते हैं।इसके बाद आने वाली महिलाओं को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जाता हैं किंतु मेडिकल कालेज में आवश्यक व्यवस्थाओं की कमी होने के कारण पीड़ित महिलाओं के परिजन मजबूरी में शहर में संचालित निजी चिकित्सालयों में अपने रोगी को भर्ती कराने के लिए मजबूर हो जाते हैं।निजी अस्पताल संचालक मोटी रकम वसूल करते हैं।पत्र

आवास में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान समस्याएं बतातीं विधायक ओममणी।

में बताया है कि जिला महिला चिकित्सालय में स्टाफ की कमी नहीं है जनहित को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के अन्य सरकारी चिकित्सालयों की तरह बाँदा में भी 24 घण्टे गर्भवती महिलाओं को प्रसव व ओटी को संचालित कर सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।इसके अलावा संत कबीरदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश, रंज नदी में शाहपाटन-कुइया कगर घाट पर पुल निर्माण, ऐतिहासिक महत्व के कालिंजर दुर्ग को पर्यटन के रूप में विकसित करने, फतेगंज से शहीद स्मारक मार्ग व बरछा से सढ़ा संपर्क मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की मांग की गई हैं। नरैनी विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और विकास कार्य तेज कराए जाने के साथ ही जिला महिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages