किराना और जनरल स्टोर में लगी आग, सामग्री जलकर राख - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 23, 2025

किराना और जनरल स्टोर में लगी आग, सामग्री जलकर राख

खुटला ग्योड़ी बाबा रोड में स्थित दुकान में हुआ अग्निकांड

बांदा, सुखेन्द्र अग्रहरि । गोड़ी बाबा रोड नई बस्ती में सोनू साहू और रागनी साहू की किराना व जनरल स्टोर दुकान में शनिवार रात अचानक आग लग गई, इससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।आग रात करीब एक बजे लगी। शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण माना जा रहा है। लोगों ने बताया कि सूचना देने के बावजूद दमकल नहीं पहुंची। निजी बोरिंग से किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक सामग्री जलकर राख के ढेर में बदल गई। दुकानदार सोनू साहू ने बताया कि आग में किराने का पूरा स्टॉक,फ्रीजर,काउंटर गल्ले में रखी नकदी

दुकान में आग लगने से जला पड़ा सामान।

सहित अन्य सामान स्वाहा हो गया।घटना से परिवार सदमे में है।प्रशासन से पीड़ितों ने मदद की गुहार लगाई है। इधर, दुकानदार ने सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को भी प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि अग्निकांड में दुकान में रखी किराना और जनरल स्टोर का सामान जलकर राख के ढेर में बदल गया। उसे डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उसने विधायक से प्रशासनिक मदद दिलाए जाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages