राज्यसभा सांसद के आवास पर हमला करने वालों पर हो कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 29, 2025

राज्यसभा सांसद के आवास पर हमला करने वालों पर हो कार्रवाई

समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद  । राज्यसभा सांसद के आगरा स्थित आवास पर हमला करने वालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। वाहिनी के जिलाध्यक्ष डॉ अमित पाल के नेतृत्व में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि लोकतंत्र में खुलेआम प्रशासन की मौजूदगी में एक विशेष समुदाय के संगठन द्वारा कानून व्यवस्था को तार-तार करते हुए राज्यसभा सांसद लालजी सुमन के आगरा स्थित आवास पर धावा बोलना, तोड़फोड़ करना एवं जातिसूचक गाली देते हुए पारिवारीजनों सहित सांसद को जान से मारने की धमकी देना बहुत ही निंदनीय है। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सांसद सहित

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते वाहिनी के पदाधिकारी।

उनके परिवार को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाए। सांसद के ा दिए गए बयान पर सवालों का जवाब देते हुए अध्यक्ष श्री पाल ने बताया कि सांसद ने ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर सदन में सत्ता दल की क्रिया के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उनके बयान से यदि किसी को ठेस पहुंची है तो उन्हें इसका विरोध लोकतांत्रिक तरीके से करना चाहिए लेकिन इतिहास को झुठलाया नहीं जा सकता। लोग हिंसा का सहारा ले रहे हैं। इस मौके पर अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव फूल सिंह मौर्य, जिला महासचिव राजेंद्र पासवान, चंद्रमणि भास्कर, बीरेंद्र कुमार साहू, इंद्रराज पाल, योगेश पासवान, अश्वनी यादव, चंद्रभूषण पाल, हिमांशु पटेल, नगर अध्यक्ष नीरज पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages