कानपुर, प्रदीप शर्मा । हूलागंज व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन एवं कवि सम्मेलन वरिष्ठ कवि अशोक शास्त्री की अध्यक्षता एवम प्रतिष्ठित कवि दीप कुमार शुक्ला के संचालन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कृपा शंकर त्रिवेदी महामंत्री कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने दीप प्रज्वलन करके किया। तत्पश्चात सुपरिचित कवि राजेन्द्र अवस्थी ने सरस्वती वंदना कर काव्यपाठ का शुभारंभ किया।कवि संजीव मिश्र ने अपनी रचना चल चल री सजनी मेला दिखाऊं गंगा घाट का प्रस्तुत कर मेले का सुंदर चित्रण किया। वरिष्ठ कवि अशोक शास्त्री ने अपनी रचना डंडा खाती गाय देख कर टूटे कप में चाय देख कर शहर गया था शहर से भगा प्रस्तुत कर शहर की विसंगतियों को
रेखांकित किया।कवि राजेन्द्र अवस्थी ने एक बात पूछता हूं बताओ न राम जी बीते दिनों कि याद न आती क्या राम जी प्रस्तुत कर पुराने दिनों कर याद कर वाहवाही लूटी। दीप कुमार शुक्ला ने होली रंगों का त्यौहार मनाओ झूम झूम कर यार प्रस्तुत कर वातावरण को होली मय बना दिया।काव्य संध्या की इस श्रृंखला को कवि राज कुमार सचान ने हास्य व्यंग की रचनाओं से समा बांध दिया। इस अवसर पर विधायक श्री अमिताभ बाजपेई, मुकुंद मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, श्री सुनील बजाज अध्यक्ष कानपुर उद्योग व्यापार मंडल,रामेश्वर गुप्ता लालाभैया, राकेश सिंह,सुशील गुप्त, महेंद्रगुप्त एवं स्थानीय व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment