सुचिता पूर्ण परीक्षा कराने को प्रशासन मुस्तैद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 1, 2025

सुचिता पूर्ण परीक्षा कराने को प्रशासन मुस्तैद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 को निष्पक्ष व सुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है। इसी क्रम में डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट व राजकीय बालिका विद्यालय कर्वी का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट,

 निरीक्षण करते डीएम व एसपी

जोनल मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा का संचालन करें और किसी भी प्रकार की शिकायत की कोई गुंजाइश न रहे। अधिकारियों ने कंट्रोल रूम व सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की तथा निर्देश दिए कि कैमरे निरंतर संचालित रहें और उनकी नियमित निगरानी की जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages