राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार को जागरूकता रैली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 1, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार को जागरूकता रैली

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं जनजागरूकता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट ने शनिवार को जनपद न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्ष्ता में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया’’। जागरूकता अभियान अग्रणी बैंक चित्रकूट के सहयोग से प्रचार वाहन ने लोक अदालत की जानकारी दी गई। साथ ही भगवानदीन सिंह पटेल विधि महाविद्यालय रगौली के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने कर्वी के विभिन्न मार्गों से होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाली। यह प्रचार अभियान 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता बढ़ाने को किया गया। श्रीमती नीलू मैनवाल सचिव/अपर जिला जज ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के आपराधिक व गैर आपराधिक वादों का निस्तारण किया जाएगा। बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वादों के विरुद्ध किसी न्यायालय में अपील नहीं की जा सकती। साथ ही, कोर्ट फीस वापस हो जाती है, जिससे

 जगरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते न्यायाधीश

वादकारियों का समय व धन दोनों की बचत होती है।  इस मौके पर श्रीकृष्ण यादव पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, राकेश कुमार यादव प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, राममणि पाठक विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत, अनुराग कुरील प्रथम अपर जिला जज, श्रीमती रेनू मिश्रा विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, नीरज श्रीवास्तव अपर जिला जज/त्वरित न्यायालय, राजेंद्र प्रसाद भारतीय, सचिन कुमार दीक्षित सिविल जज (सीडी), सुश्री सोनम गुप्ता सिविल जज (सीडी)/एफटीसी, श्रीमती सैफाली यादव सिविल जज (जूडि), सुश्री अंजलिका प्रियदर्शिनी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages