राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 12, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक द्वारा 6 से 12 मार्च 2025 को आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि लोगों के साथ मिलकर कार्य करना सृजनात्मक एवं रचनात्मक सामाजिक कार्यों की वृद्धि करना है जिससे छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजीव ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में सामाजिक कुरीतियों के प्रति घर-घर जाकर अभियान चलाया गया तथा ग्रामीणों, युवाओं, विशेषकर महिलाओं को साफ सफाई व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर अवधि में भगवान श्रीकृष्ण का उपदेश, राम वनवास एवं भरत मिलाप पर नाट्य प्रस्तुति


की गई तथा दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह पर प्रतिबंध, विकसित भारत की संकल्पना तथा लैंगिक समानता आदि महत्वपूर्ण विषयों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर सहायक कुल सचिव डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए छात्र-छात्राएं समूह बनाकर चर्चा करें, नियमित रूप से योग करें तथा अनुशासित जीवन शैली को अपनाए। कार्यक्रम में दीपाली राज, अंचल अग्रवाल, भास्कर तिवारी, रविकांत यादव, हर्षित आर्य, आदर्श मिश्रा आदि छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा विगत साथ दिवसों में अर्जित अनुभव को साझा किया। शिविर में लगभग 55 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages