ब्रह्माकुमारियों ने मनाया अलौकिक होली स्नेह मिलन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 23, 2025

ब्रह्माकुमारियों ने मनाया अलौकिक होली स्नेह मिलन

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के ज्वालागंज स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र पर रविवार को अलौकिक होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तत्पश्चात ब्रह्मभोज का भी आयोजन हुआ। जिसमें लोगों ने ब्रह्मभोज का आनंद उठाया। सेवा केन्द्र की संचालिका बीके नीरा बहन ने कहा कि सभी पर्व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। पर्वां के दौरान ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी की भावनाओं को ठेंस पहुंचे। उन्होने कहा कि भगवान ब्रह्मा के

अलौकिक होली स्नेह मिलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

बताए रास्ते पर चलना चाहिए। नशे की प्रवृत्ति से हम सभी को दूर रहना चाहिए। उन्होने कहा कि सबसे अधिक युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वह युवाओं को सही रास्ता बताएं और उनको भगवान की अराधना से जोड़ने का काम करें। तत्पश्चात बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अंत में प्रीति भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर सेवा केन्द्र के सभी भाई-बहन उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages