पत्रकार संगठनों ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी की मनाई पुण्यतिथि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 25, 2025

पत्रकार संगठनों ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी की मनाई पुण्यतिथि

जिला पत्रकार संघ/एसो0 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

फतेहपुर प्रेस क्लब व जिला पत्रकार संघ रजि0 ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गोष्ठी

फतेहपुर, मो. शमशाद । अमर शहीद पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की पुण्यतिथि पत्रकार संगठनों ने अपने-अपने अंदाज में मनाई। जिला पत्रकार संघ/एसो0 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। वहीं फतेहपुर प्रेस क्लब व जिला पत्रकार संघ रजि0 के पदाधिकारियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी आयोजित की। जिसमें विद्यार्थी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला पत्रकार संघ/एसो0 के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात रामा श्यामा मैरिज हाल में कार्यकारिणी शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने शिरकत की। कार्यक्रम आयोजक संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने प्रभारी मंत्री को बुके भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने नवनिर्वाचित कमेटी के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। इसके अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंटकर

समाजसेवी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते प्रभारी मंत्री, विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं गोष्ठी को संबोधित करते जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल।

सम्मानित किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने कमेटी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। फतेहपुर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवई में पदाधिकारी विद्यार्थी जी की प्रतिमा स्थल पहुंचे। जहां पत्रकार पुरोधा की प्रतिमा पर परंपरागत धूप बत्ती जलाकर एवं माल्यार्पण करके उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यार्थी जी द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार साथी दिलीप सैनी व उग्रसेन गुप्ता को स्मरण करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। इस मौक़े पर संगठन के महासचिव प्रमोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शरद शुक्ला एवं राजेश सिंह डब्बू, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया, संयुक्त मंत्री अफ़सर सिद्दीकी, चमन इरफ़ान शीबू समेत शेख़ शमशाद आलम, पं. निर्मल सिंह यादव, दीपू मौर्य, मुकेश यादव, पप्पू यादव आदि प्रेस क्लब परिवार के सदस्य मौजूद रहे। उधर जिला पत्रकार संघ (रजि.) के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिम्पल के नेतृत्व में विद्यार्थी चौराहे में माल्यार्पण कर कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया सेंटर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए शैलेंद्र शरन सिंपल ने विद्यार्थी जी को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। संपादक व कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी कलम के सच्चे सिपाही थे। उनके किए गए कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता। मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने कहा कि हम सबको अमर शहीद पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी जी के आदर्शों पर चलना होगा। इस दौरान पत्रकार विनोद मिश्रा, कुलदीप जैन, मनभावन अवस्थी, व्यापार मंडल के विनोद कुमार गौतम, अरुण जायसवाल एडवोकेट, आदित्य श्रीवास्तव एडवोकेट, जतिन द्विवेदी, धीरू श्रीवास्तव, शाहिद अली, अरूण कुमार, दीपू मौर्य, गुफरान अहमद, आरबी चतुर्वेदी, जगन्नाथ, पंकज मौर्या, सुनील मौर्य, संजीव श्रीवास्तव, संजय सिंह भी रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages