शहीदी दिवस पर पंद्रह ने किया रक्तदान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 21, 2025

शहीदी दिवस पर पंद्रह ने किया रक्तदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । सर्व फॉर ह्यूमैनिटी एवं नेशनल इंट्रीग्रेटेड फॉर्म ऑफ आर्टिस्ट के तत्वाधान में शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में मानस रक्तकेन्द्र में लगे रक्तदान शिविर में 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उदघाटन भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने फीता काटकर किया। समाजसेवी अमित पटेल सभी रक्तदाताओं को लेकर पहुंचे और अपने समक्ष सभी से रक्तदान करवाया। रक्तदान करने वालो में आबिद शौकत आब्दी, राजेश, सौरभ श्रीवास्तव, अर्जुन, विपिन, जाकिर, संदीप,

शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

पुष्पेन्द्र, मुकेश, दिव्यांश पांडेय, तबरेज, राहुल, अस्तित्व, साजन शामिल रहे। समाजसेवी श्री पटेल ने कहा कि आगे भी वह इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्व फार ह्यूमैनिटी के गुरमीत सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता क्योंकि रक्तदान करके आप किसी का जीवन बचा सकते हैं। उन्होने ज्यादा से ज्यादा लोगों से रक्तदान करने की अपील की। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, शशि व मानस रक्तकेन्द्र से अनुनय, अनामिका, काजल, अनुस, अमन यादव उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages