11 को निकलेगी धम्म यात्रा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती इस वर्ष भी चित्रकूट में भव्यता व सामाजिक जागरूकता के साथ मनाई जाएगी। भारतीय बौद्ध महासभा ( शाखा चित्रकूट) के तत्वावधान में होने वाले इस समारोह की रूपरेखा समिति की पांचवीं बैठक में तय की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ संरक्षक गज्जू प्रसाद फौजी ने की। बैठक में बताया कि 11 अप्रैल को सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महामना ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक मोटरसाइकिल धम्म यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पुरानी कोतवाली से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सोंः भैरों पागा, शंकर बाजार, कसहाई रोड, ओवरब्रिज, पटेल तिराहा,
सोनेपुर से होते हुए पुनः पुरानी कोतवाली पर समापन के साथ मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित होगी। 14 अप्रैल को सुबह 8 बजे धम्म प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जो पटेल तिराहा से प्रारंभ होकर धुस मैदान में समाप्त होगी। यहां विचार गोष्ठी, अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं बाबा साहेब व तथागत बुद्ध के जीवन संघर्षों पर आधारित विमर्श होगा। कार्यक्रम में गिरीश माहौर, डॉ सुदामा प्रसाद, ज्ञानचंद बौद्ध, नगीना, विनोद वर्मा, अभिषेक कुमार, शिवप्रसाद, जाहर सिंह समेत बड़ी संख्या में धम्म बंधु मौजूद रहे। संचालन विनोद कुमार शिक्षक ने किया।


No comments:
Post a Comment