चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में जिले में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने को चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली कर्वी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में दारोगा अनिल मिश्रा व उनकी टीम ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। ज्ञात है कि दिनांक 03 अप्रैल को कोतवाली कर्वी क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि ग्राम निवासी रावेंद्र कुमार पुत्र
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
रामलाल उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस सूचना पर कोतवाली कर्वी में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 09 अप्रैल को आरोपी रावेंद्र उर्फ हनी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान एवं मेडिकल परीक्षण के बाद मामले में धारा 64(2) बीएनएस व 4(2) पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में दारोगा अनिल मिश्रा व सिपाही इंदल कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment