बामदेवेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को कराया गया जलपान
दोपहर ढाई बजे से हरि इच्छा तक होगा कथा का बखान
बांदा, के एस दुबे । शहर के कैलाशपुरी मोहल्ले में पंडित रमेश त्रिपाठी के आवास में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में पीत वस्त्र धारण कर महिला और पुरुषों ने प्रतिभाग किया। कलश यात्रा ने शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया। रास्ते में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान भी कराया। बुधवार को कैलाशपुरी से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा छाबी तलाब मंदिर से होते हुए बलखंडी नाका, महेश्वरी देवी, चौक बाजार, कोतवाली रोड पहुंची। रास्ते में पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा में शामिल कथा परीक्षित और
![]() |
| श्रीमद् भागवत महापुराण सिर पर रखकर जाते कथा परीक्षित पंडित रमेश त्रिपाठी |
अन्य लोगों का स्वागत करते हुए जलपान कराया गया। इसके बाद कलश यात्रा छोटी बाजार, कैलाशपुरी, बमदेश्वर मंदिर पहुंची। वहां पर भी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए जलपान कराया गया। कथा के प्रथम दिन जानकीकुंड चित्रकूट आनंद निकेतन से आए कथावाचक आनंद भूषण महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का महात्म बताया। कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने मात्र से मुक्ति मिलती है। कथा परीक्षित कुसुम त्रिपाठी, उनके बेटे पंडित रमेश
![]() |
| कलश यात्रा में शामिल पीत वस्त्र धारण किए महिलाएं। |
त्रिपाठी और पुत्रवधू मनीषा त्रिपाठी ने कथा श्रवण किया। प्रतिदिन दोपहर ढाई बजे से हरि इच्छा तक कथा का बखान कथावाचक करेंगे। 16 अप्रैल को समापन के बाद हवन-पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।



No comments:
Post a Comment