मोतियाबिंद से पीड़ित छह मरीजों को भेजा गया जानकीकुंड
बांदा, के एस दुबे । पैलानी में आयोजित नेत्र शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ी। 253 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया और छह मरीजों को मोतियाबिंद से पीड़ित होने पर लेंस प्रत्यारोपण के लिए जानकीकुंड भेजा गया। नेत्र शिविर का आयोजन सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के संयोजकत्व में हुआ। संत रणछोड़ दास के चित्र पर चिल्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता पैलानी, शिवाकांत समाजसेवक अनिल गोस्वामी व अमित शुक्ला ने पूजन शुरू किया। जानकीकुंड चिकित्सालय से आए चिकित्सकों ने 253 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया। फालोअप के अंतर्गत 203
![]() |
| नेत्र शिविर में मौजूद मरीज व चिकित्सक। |
मरीजों को चश्मा दिया गया। छह मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए, जिन्हें लेंस प्रत्यारोपण के लिए सतगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट भेजा गया। 22 मरीजों का विजन चेक किया गया, उन्हें चश्मा व दवाई दी गई। कुछ मरीजों में आंखों की विभिन्न बीमारी ग्लूकोमा, रेटिना, मांस बढ़ने, पर्दे की बीमारी पाई गई, उन्हें निशुल्क दवा दी गई और इलाज की उचित सलाह दी गई। अभी आगे के कैंपों में भी यह सुविधा मिलती रहेगी। डॉक्टर पंकज गुप्ता व उनकी समस्त टीम ने सभी मरीजों की जांच की और उचित चिकित्सीय परामर्श दिया गया। दवाओं का वितरण भी हुआ। लोगों का कहना है कि ऐसे शिविरों के आयोजन से मरीजों को उपचार कराने में आसानी होती है।


No comments:
Post a Comment