कानपुर, प्रदीप शर्मा - रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर एवं रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्व.पीडीजी विवेक गर्ग की स्मृति को समर्पित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान करें जीवनदान कर रहा। स्वर्गीय विवेक गर्ग ने अपने जीवन में सदैव सेवा को सर्वोपरि रखा। इस शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया, जो ज़रूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा। शिविर में
आरसीएनके अध्यक्ष रो.सुनीता गुप्ता, आरसीके नॉर्थ अध्यक्ष रो. निशांत बदेरा,आरसीएनके प्रोजेक्ट डायरेक्टर रो.प्रमोद गुप्ता, आरसीएनके सचिव रो.शिखा गुप्ता, आरसीके नॉर्थ सचिव रो.क्षितिज अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रो.निशांत वदेरा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment