कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण संकाय, इटावा और जायंट्स ग्रुप ऑफ दतावली डायमंड यूनिट 01 के संयुक्त तत्वाधान में आवासीय परिसर स्थित अतिथि गृह में एक रक्तदान शिविर का आयोजन शिविर के संयोजक मनीष कुमार फेडरेशन ऑफिसर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिष्ठाता प्रो. डॉ. एन.के.शर्मा एवं उनकी पत्नी शकुन शर्मा उपस्थित हुईं। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शिवराज सिंह यादव, सदस्य, केंद्रीय कमेटी और उषा यादव, सदस्य स्पेशल कमेटी, जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन उपस्थित रहे। शिविर में बलराज गर्ग, रीना यादव (निवर्तमान अध्यक्ष), राजदा खातून, फेडरेशन ऑफिसर,सुभाष चंद्र यादव, अध्यक्ष, दतावली डायमंड उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ इन्जी.नीरजा शर्मा और इन्जी.महिला खानम ने सभी को तिलक वंदन कर किया उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियां को सुभाष चंद्र यादव और मनीष कुमार
सहाय ने पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। डॉक्टर एन.के. शर्मा और उनकी पत्नी शकुन शर्मा ने रक्तदान कर महाविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों और छात्रों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत रीना यादव, पूर्व अध्यक्ष दतावली डायमंड, हर्षवर्धन सहाय, यंग जायट्स और इंजी.एम.ए.हुसैन सहित महाविद्यालय स्टाफ में विनय कुमार अग्रवाल, असद अहमद, मनोज कुमार शर्मा, नेत्रपाल सिंह, पंकज कुमार ने रक्तदान किया।इस महादान के अवसर पर डॉक्टर नीतू द्विवेदी ने रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया साथ ही कुल 21यूनिट ब्लड देने के लिए धन्यवाद भी दिया। ब्लड टीम डॉ अमरदीप सिंह रजनी काउंसलर अर्जुन सिंह राघवेंद्र भदोरिया ने पूरे मनोयोग से सभी रक्तदाताओं से रक्त प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment