मानव एकता दिवस पर लगा शिविर, 45 ने किया रक्तदान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 24, 2025

मानव एकता दिवस पर लगा शिविर, 45 ने किया रक्तदान

जिला अस्पताल को बीस व मानस रक्तकेन्द्र को पच्चीस यूनिट मिला रक्त

फतेहपुर, मो. शमशाद । सुंदर निरंकारी मिशन के बाबा गुरवचन सिंह की स्मृति में मानव एकता दिवस में मनाया गया। संत निरंकारी मिशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। माता सुदीक्षा के निर्देशन में संत निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग स्थल सुंदर नगर कॉलोनी वर्मा चैराहा में शिविर लगाया गया। जिसमें मिशन के श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने के लिए संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ने जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र की टीम व मानस रक्तकेन्द्र की टीम को डॉक्टर सहित बुलवाया। शिविर में कुल 45 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। जिसमें बीस यूनिट जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र व पच्चीस यूनिट मानस रक्तकेन्द्र को एकत्रित करने के लिए दिया। कैंसर मरीज, थैलीसीमिया व एनिमिक मरीजो की मदद की जा सके। शिविर का उदघाटन सेवा दल संचालक राम भरोसे, शिक्षक सुरेश, नीरज श्रीवास्तव, एकाउंटेंट अशोक शुक्ला, यश पाल, रवि कश्यप ने फीता

शिविर के दौरान रक्तदान करते रक्तदाता। 

काटकर किया। जिसमें चारों ब्रांच खागा, फतेहपुर, कनपुरवा तथा चैडगरा के लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में मानस रक्तकेंद्र में अशोक कुमार, बृज किशोर, श्याम सिंह, रामप्रकाश, अनामिका गुप्ता, पूजा, इशिका आनंद, गीता देवी, आशीष, अभिषेक कश्यप, नीरज कुमार, महेंद्र कुमार, मनोज कुमार पाल, जय करन, जितेंद्र कुमार, विवेक तिवारी, कमलेश, विनोद, कमलेश, छोटे लाल, अक्षय, अरविंद, योगेश, मानवेंद्र, अरुण व जिला अस्पताल रक्तकेंद्र रामदेव गुप्ता, श्रीलाल गोस्वामी, कैलाश सोनी, रिशु कुमार, शशांक, उर्मिला, आस्था देवी, सुष्मिता, विमलेश, रवि कश्यप, रिनी सिंह, ज्ञान सिंह, रामचंद्र सैनी, कमल सिंघाड़ा बाबू, लक्ष्मी साहू, राधे किशन, सुभान, योगेंद्र, आरती शामिल है। इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, जिला अस्पताल रक्तकेंद्र से मेडिकल इंचार्ज अभिषेक सिंह, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन संतोष राजपूत, लैब सहायक राजू कैथवास, सुभाष मौर्य, स्टाफ नर्स पूजा, लैब अटेंडेंट सुलभ व मानस रक्तकेंद्र से कैलाश पटेल, डॉ. दिनेश सचान, अमन यादव, अर्पित पटेल, अर्पित उत्तम, अनुस पटेल उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages