चौदह दिवसीय अभियान में 532 विवेचनाएं निस्तारित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 3, 2025

चौदह दिवसीय अभियान में 532 विवेचनाएं निस्तारित

एसपी ने दस विवेचकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

फतेहपुर, मो. शमशाद । थानों पर लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु चलाए गए चौदह दिवसीय अभियान में 532 विवेचनाएं निस्तारित हो गई। सर्वाधिक विवेचनाआें का निस्तारण करने वाले दस विवेचकों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और आगे भी इसी तरह विभागीय कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि थानों पर लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु चौदह दिवसीय अभियान जिले में चलाया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी खागा ब्रजमोहन राय ने आठ, खागा कोतवाली के उपनिरीक्षक संजय कुमार ने नौ, किशनपुर के उपनिरीक्षक ताज हसन ने पांच, कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक अनीश शुक्ला ने पांच, उपनिरीक्षक विनीत कुमार

 खागा सीओ ब्रज मोहन राय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते एसपी धवल जायसवाल।

उपाध्याय ने पांच, मलवां थाने के उपनिरीक्षक योगेश यादव ने सात, बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने दस, कल्यानपुर थाने के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय ने पांच, असोथर थाने के उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा ने पांच व ललौली थाने के उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने सात विवेचनाओं का निस्तारण किया। एसपी ने सभी विवेचकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि विवेचनाओं का निस्तारण ससमय किया जाए इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages