सुलह की मिसाल
लोक अदालत की तैयारी बैठक कल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जहां कोर्ट-कचहरी के चक्कर सालों-साल लोगों को उलझाए रखते हैं, वहीं चित्रकूट के मध्यस्थता केंद्र ने एक बिखरे परिवार को फिर से एक कर मिसाल पेश की है। महिला थाने में जमीला बानो बनाम दीन मोहम्मद प्रकरण में दर्ज एफआईआर के बाद जब मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम से सुलह के लिए मध्यस्थता केंद्र भेजा गया, तो उम्मीद की एक नई किरण जगी।
![]() |
| मध्यस्थता के बाद श्रीमती नीलू मैनवाल के साथ दंपति |
यहां मध्यस्थ चुनकूराम पाल ने दो वर्षों से अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच संवाद की डोर जोड़ी और अंततः दोनों पक्ष आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ जीवन बिताने को राजी हो गए। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती नीलू मैनवाल ने बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से सुलहनामा दाखिल किया है। इस मौके पर श्रीमती मैनवाल ने बताया कि 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर 5 अप्रैल को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें लोक अदालत को सफल बनाने के लिए योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।


No comments:
Post a Comment