नवविवाहिता की हत्या का खुलासा, शव बोरे में छुपा कर फेंका - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Friday, April 4, 2025

demo-image

नवविवाहिता की हत्या का खुलासा, शव बोरे में छुपा कर फेंका

ससुराली फरार, सात पर मुकदमा दर्ज

शव की खोजबीन जारी

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर में एक युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की हत्या करके जुर्म को छिपाने के उद्देश्य से शव को बोरे में भरकर फेंक देने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और गायब बेटी के पिता ने राजापुर थाने में तहरीर देकर 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर यमुना नदी में शव की खोजबीन की जा रही है। घटना की खबर पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह घटना की बारीकी से जाँच पड़ताल कर रहे हैं। गायब महिला जैनब (20वर्ष) के पिता शाहबे आलम निवासी अटाला प्रयागराज ने राजापुर थाना में तहरीर देकर बताया

04%20ckt%2002
गोताखोरों व एसडीआरएफ के साथ खोजबीन में लगी पुलिस

कि पुत्री जैनब की शादी लगभग 10माह पूर्व रायपुर निवासी कल्लू खान के पुत्र साहिल खान से किया था और 29 मार्च को बेटी ने अपनी माँ से ईद मुबारक व ईदी माँगने की बात कही थी। दूसरे दिन 30 मार्च को ईदी देने के लिए फोन लगाया गया तो पुत्री का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा लेकिन अगले दिन ईद होने के कारण 30 मार्च को ही चाचा के लड़के अरमान पुत्र बच्चा के माध्यम से दहेज के कुछ रुपए भेजे थे। तभी अरमान ने वाहिद के फोन पर घटना की सूचना दी थी। तब मैं अपने परिवार के साथ ग्राम रायपुर आकर पहुँचकर साहिल के घर पहुंचा तो देखा कि घर मे ताला बंद है और पूरे ससुराली परिजन फरार हो गए है। पड़ोसियों से घटना की जानकारी ले ही रहा था कि पुत्री जैनब की सास ने आकर मुझे बताया कि तुम्हारी पुत्री रात में घर छोडकर चली गई है और घर के सभी परिजन जैनब की खोजबीन कर रहे हैं। मेरे द्वारा ससुराली परिजनों को फोन किया गया और सभी का फोन स्विच
04%20ckt%2003
फाइल फोटो जैनब

ऑफ बता रहा था। तब मैं अपने परिजनों के साथ बेटी की खोजबीन करता रहा। पूर्ण जानकारी होने के बाद 2 अप्रैल को पति साहिल, ससुर कल्लू खान, देवर राहुल व समीर तथा सास सहित दो ननदों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। वहीं पति ने कहा है कि जैनब ने आत्महत्या की है। थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह का कहना है कि वादी शाहबे आलम उर्फ मुन्ना की दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर 2 अप्रैल से ही क्षेत्रीय गोताखोरों व एसडीआरएफ के द्वारा शव की खोजबीन कराई जा रही है। एसडीआरएफ के साथ क्षेत्राधिकारी जयकरन सिंह, क्षेत्राधिकारी अतिरिक्त फहद अली, थानाध्यक्ष राजापुर भारी पुलिस बल के साथ खोजबीन की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *