गड़रियन पुरवा में चलाया चिकनपॉक्स बचाव अभियान - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Friday, April 4, 2025

demo-image

गड़रियन पुरवा में चलाया चिकनपॉक्स बचाव अभियान

142 बच्चों को दी होम्योपैथिक औषधि

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने शुक्रवार को चिकनपॉक्स बचाव महाभियान गड़रियनपुरवा में चलाया। जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग ने कम्पोजिट विद्यालय गड़रियनपुरवा नगर क्षेत्र के 102, प्राथमिक विद्यालय रघुवर का पुरवा के 27, आंगनबाड़ी गड़रियनपुरवा के 13 कुल 142 बच्चों को चिकनपॉक्स के

10
बच्चों को चिकनपॉक्स की दवा वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन।

संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की। साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या रुबीना सुम्बुल व प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होमियोपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *