उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने ली शपथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 26, 2025

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने ली शपथ

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के कानपुर नगर निगम स्थित प्रमिला सभागार मोती झील में शनिवार को हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। महासंघ के अधिवेशन के प्रारंभ मे प्रदेश कार्यकारिणी का आम सहमति से निर्वाचन तथा निकाय कर्मचारियों की व्याप्त समस्याओं पर चर्चा हुई। जिसमें अधिवेशन में अपनी लंबित समस्याओं के समाधान के लिए  प्रदेश स्तरीय संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।


महासंघ के द्वितीय चरण में प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचित सभी पदाधिकारी /सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह मे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अनुपस्थिति में महापौर कानपुर, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक नीलिमा कटियार एवं जिलाध्यक्ष उत्तर बीजेपी अनिल दीक्षित, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित पांडे, उमेश निगम आदि अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र, प्रदेश महामंत्री रमाकांत मिश्र व प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.पी.सिंह, विनोद इलाहाबादी, संजय सक्सेना, कैसर रजा, निर्मल निगम नीलू, कोषाध्यक्ष  गोमती त्रिवेदी, प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना हजारिया आदि के साथ प्रदेश के संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री तथा प्रत्येक इकाई से एक उपाध्यक्ष व एक मंत्री व शेष प्रत्येक इकाई से 8 सदस्य कार्यकारिणी द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। अधिवेशन में आयोजक इकाई कानपुर द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प  गुच्छ, अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages