चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का हुई, जिसमें कानून व्यवस्था, अभियोजन मामलों, महिला अपराधों व आगामी विभिन्न परीक्षा केंद्रों के निर्धारण पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें ई-प्रासीक्यूशन पोर्टल पर अभियोजन कार्यों की प्रगति, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता, गिरोहबंदी अधिनियम, महिला अपराध, नाबालिगों से संबंधित अपराध, पास्को अधिनियम, अवैध खनन, ओवरलोड परिवहन, अवैध वसूली पर गंभीर चर्चा की गई।
![]() |
| एसपी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक |
एसपी ने शासकीय अधिवक्ताओं से मानिकपुर क्षेत्र में पास्को मामले में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा व थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अधीनस्थ न्यायालय से संबंधित कोई भी कागजात पेंडिंग न रहें। साथ ही, महिला अपराधों, माफियाओं व टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकता से त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण व छापामारी बढ़ाने के लिए टारगेट निर्धारित करने को भी कहा। इसके अतिरिक्त, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व खनिज अधिकारी को संयुक्त अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों की रोकथाम का आदेश दिया। बैठक में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग व अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन आयोग की कराई जाने वाली परीक्षा केंद्रों के निर्धारण पर भी चर्चा हुई और केन्द्रों के चयन को लेकर शासन से सहमति प्राप्त करने की प्रक्रिया तय की गई। बैठक में एडीएम उमेश चंद्र निगम, सीओ नगर राजकमल, सीओ राजापुर राजकरण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment