जिला अस्पताल में मिली खामियां
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राज्य महिला आयोग की सदस्या प्रतिभा कुशवाहा ने गुरूवार को चित्रकूट में अपने दौरे के दूसरे दिन सोनेपुर के संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पीएनसी वार्ड में गर्भवती व धात्री महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन में कई कमियाँ पाई गई। खासकर, मेनू के अनुसार उन्हें समय पर दूध, फल व अन्य आहार नहीं मिल रहे थे। इसके अलावा, स्टाफ नर्स व लेडी स्टाफ के लिए टॉयलेट की समस्याएं सामने आईं। मरीज से 1 रुपये की जगह 5 मांगने की भी शिकायत मिली, और न देने पर अभद्रता करने की घटनाएं भी सामने आईं। इन समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए, सदस्यता ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
![]() |
| निरीक्षण में महिलाओं व बच्चों के साथ प्रतिभा कुशवाहा |
इसके बाद, प्रतिभा कुशवाहा ने जिले के गढ़ीवा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया, जहां अन्नप्राशन और गोद भराई कार्यक्रम किया गया था। जिसमें उन्होंने धात्री महिलाओं को फल और आहार दिए, जबकि बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया। इसके बाद, उन्होंने वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण किया, जहां सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गईं। शिवरामपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए, उन्होंने बच्चों को योग, सूर्य नमस्कार और पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभा कुशवाहा के साथ जिला प्रोबेशन कार्यालय के अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, एचईडब्ल्यू टीम से प्रिया माथुर, जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह, महिला मोर्चा महामंत्री विनीत द्विवेदी समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment