दोषी अधिकारियों पर दर्ज हो मुकदमा
सडक से सदन तक संघर्ष की चेतावनी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सदर विधायक अनिल प्रधान ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शनिवार, 26 अप्रैल को विधायक अनिल प्रधान ने डीएम के माध्यम से सीएम उत्तर प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, पुलिस महानिदेशक व मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल को पत्र प्रेषित कर उच्च स्तरीय जांच कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। विधायक प्रधान ने अपने पत्र में बताया कि बीते शुक्रवार, 25 अप्रैल को विश्वविद्यालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शांतिपूर्वक परीक्षा परिणाम व बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर मिलने आए दिव्यांग और दृष्टिबाधित छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने लाठियों से हमला कर दिया। छात्रों ने कुलपति डॉ शिशिर पांडेय से अपनी समस्याओं के निराकरण को मिलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। एक घंटे के लंबे इंतजार के बाद जब छात्रों ने पुनः प्रशासनिक भवन के सामने अपनी बात रखने की कोशिश की, तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने संवेदनशीलता की जगह दमन का रास्ता अपनाते हुए उन पर बेरहमी से लाठीचार्ज करवा दिया।
![]() |
| हमले से बुरी तरह घायल दिव्यांग छात्र |
विधायक ने आरोप लगाया कि वायरल हुए मोबाइल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुरक्षा प्रभारी मनोज पांडेय सहित अन्य स्टाफ ने दृष्टिहीन छात्रों पर लाठियां बरसाईं, जिससे कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए व कुछ तो बेहोश होकर गिर पड़े। प्रधान ने इस घटना को अमानवीय बताते हुए कहा कि दिव्यांग छात्रों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया है। सदर विधायक ने सवाल उठाया कि हर वर्ष छात्रों की बुनियादी मांगों व शिकायतों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? क्या कुलाधिपति तक इन बच्चों की पुकार नहीं पहुँचती? साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाने में पीछे नहीं हटेंगे।


No comments:
Post a Comment