55 हजार में लगी अंतिम बोली
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान में शनिवार को थाना कोतवाली कर्वी में वर्षों से खड़े लावारिस व जब्तशुदा वाहनों के निस्तारण की कार्यवाही की गई। एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन व सीओ नगर राजकमल के पर्यवेक्षण में आयोजित इस कार्रवाई ने न केवल थाने के परिसर को साफ-सुथरा किया, बल्कि अनुशासन की मिसाल पेश की। प्रक्रिया पर थाना परिसर में खड़े कुल 10 वाहनों- जिनमें 09 मोटरसाइकिलें और एक बोलेरो गाड़ी शामिल थी- का विधिवत मूल्यांकन कराया गया। यह मूल्यांकन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी चित्रकूट ने दिनांक 1 फरवरी को किया था। इसके बाद एसडीएम कर्वी को रिपोर्ट भेजकर नीलामी तिथि निर्धारित हुई और समाचार पत्रों के माध्यम
![]() |
| ऑपरेशन क्लीन पर नीलामी करती कर्वी पुलिस |
से व्यापक प्रचार-प्रसार कर इच्छुक बोलीदाताओं को आमंत्रित किया गया। शनिवार को नायब तहसीलदार कर्वी मंगल यादव की उपस्थिति में थाना परिसर में नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। चार बोलीदाताओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सभी 10 वाहनों की कुल अंतिम बोली 55,000 रूपए पर जाकर रुकी। नियमानुसार दस्तावेज तैयार कर अंतिम बोलीदाता को वाहन सुपुर्द कर दिए गए और थाने से विधिवत रूप से विदा किया गया। थाना प्रभारी कोतवाली कर्वी ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और सभी प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए हुई।


No comments:
Post a Comment