किसानो के चेहरे पर मुस्कान
प्रति हेक्टेयर 43 क्विंटल उत्पादन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के किसानों को उस समय एक अलग ही अनुभव हुआ जब डीएम शिवशरणप्पा जीएन खुद खेत में उतर आए और कंधे से कंधा मिलाकर गेहूं की फसल की कटाई की। ये कोई साधारण क्रॉप कटिंग नहीं थी, बल्कि किसानों को यह दिखाने की एक पहल थी कि प्रशासन अब सिर्फ दफ्तरों तक सीमित नहीं, बल्कि खेत की मिट्टी से भी जुड़ा है। कपसेठी गांव के कृषक मतगंजन प्रसाद के खेत में हुई इस क्रॉप कटिंग में 10×3 मीटर के त्रिकोणीय क्षेत्र (रकबा 0.489 हेक्टेयर) में कटाई कर 19 किलो गेहूं प्राप्त हुआ। इस आधार पर प्रति हेक्टेयर 43 क्विंटल का अनुमानित उत्पादन दर्शाया गया। यह आंकड़ा चित्रकूट के किसानों के लिए आशा की नई किरण बनकर उभरा। इस मौके पर डीएम ने गांव के ग्राम प्रधान रिशु सिंह से संवाद करते हुए गत वर्षों के उत्पादन
![]() |
| खेत में फसल काटते डीएम |
की भी जानकारी ली, जिसमें सामने आया कि उत्पादन की स्थिरता किसानों की निरंतर मेहनत का परिणाम है। डीएम ने बताया कि जिले में 40 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 25 केंद्रों पर खरीद शुरू हो चुकी है। किसानों से अपील की कि सरकार के घोषित 2425 प्रति क्विंटल एमएसपी पर अपने उत्पाद बेचें और किसी भी दलाल या बिचौलिये के चक्कर में न फंसें। इस मौके पर न केवल खेतों में गेहूं की बालियां झूम रहीं थीं, बल्कि किसानों के चेहरों पर मुस्कान भी लहलहा रही थी। कार्यक्रम में तहसीलदार चन्द्रकान्ता सिंह, एएसओ संतोष कुमार, लेखपाल राजेश वर्मा, ग्राम प्रधान रिशु सिंह समेत अन्य मौजूद थे।


No comments:
Post a Comment