मेधावियों को मिला सम्मान
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शिक्षा की रोशनी जब समर्पण से मिलती है, तो परिणाम उम्मीद से कहीं आगे निकल जाते हैं। ऐसा ही दृश्य कंपोजिट विद्यालय पुरवा तरौंहा में उस समय नजर आया, जब विद्यालय प्रांगण में वार्षिकोत्सव और मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह हुआ। यह कार्यक्रम सिर्फ सम्मान का नहीं, प्रेरणा और परिवर्तन की कहानी कहता दिखा। कार्यक्रम में उन छात्रों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया जिन्होंने शैक्षणिक सत्र में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही, नियमित उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को भी सम्मानित कर यह संदेश दिया गया कि अनुशासन ही सफलता की नींव है। इको क्लब के नवाचारों को भी सराहा गया व उनकी टीम को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की होनहार छात्रा आकांक्षा व छात्र अजीत को टॉपर शील्ड से सम्मानित किया गया।
![]() |
बच्चों को सम्मानित करते पूर्व विधायक |
इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक मऊ-मानिकपुर आनंद शुक्ला, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने की। अतिथियों को विद्यालय की गतिविधियों का सजग और संकल्पित कोलाज स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मोहनलाल वर्मा, एसएमसी सदस्य, और विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment