रेडक्रास चेयरमैन ने बिंदकी में चलाए जागरूकता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, April 28, 2025

रेडक्रास चेयरमैन ने बिंदकी में चलाए जागरूकता अभियान

विद्यालयों के बच्चों को चिकनपॉक्स की वितरित की होम्योपैथिक दवा

फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान के अंतर्गत 300 दिवसीय सघन टीबी अभियान, चिकनपॉक्स बचाव महाभियान, हीट वेव बचाव अभियान बिंदकी में चलाया गया। डॉ अनुराग द्वारा सभी बालक बालिकाओं व अध्यापकों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं, टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है। सभी बच्चों को टीबी के प्रमुख लक्षण व किन किन लोगों को टीबी होने की अधिक संभावना होती है। साथ ही यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण हैं और उन्हें टीबी अस्पताल भेजते हैं तो यदि जांच के उपरांत टीबी निकलती है तो उत्साहवर्धन के रूप में 500 रुपये भी सरकार द्वारा दिये जाते हैं। साथ ही हीट वेव से बचाव हेतु दोपहर में

बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव की दवा देते रेडक्रास चेयरमैन।

निकलने से बचने, सिर में कपड़ा या टोपी लगाने, पानी खूब पीने तथा खाली पेट न रहने की सलाह दी। डॉ अनुराग ने उच्च प्राथमिक विद्यालय छीछा खजुहा ब्लॉक के 70, प्राथमिक विद्यालय छीछा के 51, प्राथमिक विद्यालय चक मोहद्दीपुर मलवां ब्लॉक के 60, प्राथमिक विद्यालय गांधी स्मारक के 80, आंगनबाड़ी केंद्र के 15, प्राथमिक विद्यालय ललौली रोड के 65 कुल 341 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि प्रदान की गई। अंत में सभी बच्चों व अध्यापकों को टीबी मुक्त भारत के लिये योगदान देने हेतु शपथ भी दिलाई गई। सभी बच्चे व अध्यापक टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर सचिव अजीत सिंह, बिंदकी संयोजक मोना ओमर, प्रधानाचार्या निर्मला सिंह, गीता पाल, लतापुरी गोस्वामी, सारिका देवी, विष्णु कुमार द्विवेदी व प्रमुख सहयोगी अनूप अग्रवाल, विकास तिवारी आजीवन सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages